बात हुई ही नहीं

।।बात हुई ही नहीं।।


बात वादे की थी 
उसने किया 
मैंने भी किया 
निभाएँगे वादा 
बात हुई ही नहीं। 


साथ वो भी चला 
साथ मैं भी चला 
निभाएंगे साथ 
बात हुई ही नहीं।


चल दिया वो जुदा 
वही मैने किया 
फिर मिलेंगे ये वादा? 
बात हुई ही नहीं।


तुम मुझमे फ़ना 
मैं था तुझमे फ़ना
यूँ ही रहने का वादा 
बात हुई ही नहीं।  


- राकेश जैन , शाहपुर जिला सागर, मध्यप्रदेश