आप सभी से भाई बहनों से निवेदन है। कि रोज एक ही समय मे एक साथ करोड़ो गायत्री मंत्र का जप करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा!
आप लोग हर शाम 7:00 बजे आप जहाँ भी हो वहाँ 11 बार गायत्री मंत्र का जप करे चाहे आप घर पर हो या ऑफिस में या और किसी भी जगह हो आपको बस टाइम ध्यान में रखना है और 7:00 बजते ही तुरंत मन मे 11 बार गायत्री मंत्र का जप करना है।
इस तरह छोटे बच्चों से लेकर बड़ो व बुजुर्ग तक सभी 11 बार गायत्री मंत्र का ठीक 7 बजे जप करना है।
यह बहुत ही आसान नियम है अगर हम सच्चे मन से इसका पालन करेगें तो हमे ज्ञान, स्वास्थ्य, कीर्ति, यश,धन,प्राप्त होगा।
आप सभी भाई बहनों को एक साथ एक ही समय मे करोडों गायत्री मंत्र जप करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।