हसी के ठहाके


कार में सरदार फैमिली जा रही थी..


ट्रैफिक पुलिस ने कार को रुकवाया..


इंस्पेक्टर :-- आज "सुरक्षा दिवस" है और आप सीट बेल्ट पहन कर गाडी चला रहे हैं,


"इसलिए आपको 5000 रूपये इनाम मिलता है"
"बताइए इन रुपयों का आप क्या करेंगे.."


सरदार :-- "वो जी मैं, सबसे पहले तो, इन पैसों से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊंगा.."


इंस्पेक्टर : ..??


इतने में सरदार की मम्मी जी:-


"ओ जी, ये तो पागल है, "शराब पीकर" कुछ भी बकता है.."


इंस्पेक्टर : .??


इतने में कार में पिछली सीट पर सो रहे पापा जी जाग गए और पुलिस को देखकर बोले:--


"ले मैनू ते पहले ई पता सी.."
"कि चोरी की गढी़ में हम लोग ज्यादा दूर नहीं जा पाएंगे..."


इंस्पेक्टर :  बेहोश ...???